खोज
Language: English
विजन एवं मिशन 

प्रस्तावना 

सीएसआईआर-सीईसीआरआई एक सरकारी संस्थान है, जो वैज्ञानिक उत्कृष्ठता तथा जन कल्याण के लिए प्रयासरत है. हमारा विजन विद्युतरसायन विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवोन्मेष के लिए एक वैश्विक अनुसंधान एवं विकास मंच बनना है, जिससे समेकित विकास संभव हो. हमारे वैज्ञानिक तथा अभियंता सामाजिक जिम्मेदारी के साथ श्रेष्ठ अनुसंधान को समर्पित हैं, जिससे कि उर्जा उत्पादन तथा भण्डारण, स्वास्थ, संक्षारण अल्पीकरण तथा पदार्थ संरक्षण के क्षेत्र में विश्वस्तरीय तथा पर्यावरण सौम्य प्रौद्योगिकियों का निर्माण किया जा सके.           

विजन 

संक्षारण विज्ञानं एवं अभियांत्रिकी, उर्जा रूपांतरण तथा भंडारण, प्रकार्यात्मक पदार्थ तथा पर्यावरण को समर्पित सतत प्रयास द्वारा विद्युतरसायन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केन्द्र के रूप में होना .

मिशन 

विद्युतरसायन विज्ञान एवंअभियांत्रिकी के सभी पहलुओं में अग्रणी होना तथा सामाजिक लाभ के लिए उर्जा, पर्यावरण, स्वास्थ, पदार्थ संरक्षण के क्षेत्र में विश्वस्तरीय तथा पर्यावरण सौम्य प्रौद्योगिकियों का निर्माण करना .           
सीएसआईआर विजन 2022

© कॉपीराइट 2012 सीएसआईआर - सीईसीआरआई.
केंद्रीय विद्युतरसायन अनुसंधान संस्थान, कारैकुडी – 630 006, तमिलनाडु, भारत.
फ़ोन: 04565-241241 / 227778 | फैक्स: 04565-227779