सीएसआईआर-सीईसीआरआई का परिसर 300 एकड से अधिक फैला हुआ है तथा यह बहुत ही शांत एव मनोहारी वातावरण में स्थित है । इस परिसर की सुंदरता यहाँ के विविध प्रकार के सुंदर पेड-पौधो, पक्षियों जैसे मोर, कोयल, पिन्डी आदि से है । सीएसआईआर-सीईसीआरआई का यह शांत, हरा –भरा तथा प्रदूषण मुक्त पर्यावरण अनुसंधान एवं विकास कार्यो के लिए बहुत ही उपयुक्त है, सीएसआईआर-सीईसीआरआई परिसर के निवासी भी इस नैसर्गिक वातावरण में सानंद रहते हैं ।
प्रार्थना स्थल
परिसर के भीतर स्थित कुछ प्रार्थना स्थल भी हैं - सेल्व विनयगर मंदिर, अंजनेयर मंदिर, अरसमरम पिल्लैयार मंदिर और करुप्पर मंदिर । इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध कोल्लन कालियम्मन मंदिर परिसर के सामने स्थित है ।