इतिहास
केंद्रीय विद्युत रसायन अनुसंधान संस्थान (सीईसीआरआई) की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी यह वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की 37 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में से पहली एक ऐसी प्रयोगशाला थी जिसका कार्यक्षेत्र विशेष रूप से विद्युत रसायन विज्ञान कथा प्रतियोगिता युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से वर्ष 1988 में तत्कालीन निदेशक प्रोफेसर वासु द्वारा शिक्षा केंद्र की स्थापना की गई रसायन एवं विद्युत रसायन अभियांत्रिकी में बी.टेक कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा व पाठ्यक्रम उद्योग जगत के प्रतिष्ठित विद्वानों तथा विषय विशेषज्ञ द्वारा बनाया गया है तथा (रसायन एवं विद्युत रसायन अभियांत्रिकी) के सभी महत्वपूर्ण पहलू इसमें शामिल किए गए हैं इस पाठ्यक्रम को भविष्य के विशिष्ट विद्युत रसायन अभी अभियंताओं के निर्माण के उद्देश्य को मुख्य रखें बनाया गया था इसे समसामयिक आवश्यकताओं के अनुरूप अद्यतन किया जाता है यह बी.टेक कार्यक्रम केवल सीईसीआरआई में ही उपलब्ध है तथा अंय कोई भी संस्थान इस प्रकार रसायन एवं विद्युत वितरण अभियांत्रिकी में किसी प्रकार का स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम नहीं चलाता है आज जब शिक्षा केंद्र अपनी रजत जयंती मना चुका है तब पिछले इंसानों में इसके छात्रों ने विश्वभर में विश्व के प्रत्येक कोने में शिक्षा केंद्र के छात्र पाए जाते हैं जो प्रतिष्ठित संस्थानों विश्व विद्यालय संगठन वादी में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं जैसे कि इसरो लॉरेंस बर्कले लेबोट्री आईआईटी डीआरडीओ वाशिंगटन यूनिवर्सिटी नवादा स्टेट यूनिवर्सिटी सीएसआईआरओ तथा भारतीय पेटेंट ऑफिस आदि वर्तमान में सीएसआरआई बी.टेक कोर्स एक ऐसा प्रतिष्ठा का सूचक बन गया है कि विश्व के अधिकांश संस्थान इसे अधिक सम्मान की दृष्टि से देखते हैं तथा आईआईटी की प्रौद्योगिकी में डिग्री के समतुल्य मानते हैं ।
निम्न लिंक अनिवार्य घोषणा के अंतर्गत संस्थान संबंधी मूलभूत आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हैः
“अनिवार्य घोषणा”
केंद्रीय शिक्षा केंद्र के लिए शिकायत निवारण समितिः
अनिवार्य घोषणा शिकायत निवारण समिति:-
एआईसीटीई के निर्देशानुसार निदेशक सीएसआईआर -सीईसीआरआई द्वारा छात्रों की शिकायतों अथवा समस्याओं के समाधान के लिए एक शिकायत निपटान समिति का गठन किया गया है
शिकायत निवारण समिति कार्यालय आदेश निम्नलिखित देखें:-
शिकायतों का निपटारा
यदि किसी छात्र को कोई शिकायत है तो उससे अनुरोध है कि अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए अपने अभ्यावेदन डीन, सीएफई तथा अध्यक्ष शिकायत निवारण समिति को cfe@cecri.res.in पर ईमेल द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजे।
डाक पताः
संकायअध्यक्ष (डीन)
शिक्षा केंद्र
सीएसआईआर-सीईसीआरआई
कारैकुड़ी 630003